यहां शिव के पसीने से निकली  है नदी, कैसे हुई भीमाशंकर की स्थापना

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग   महाराष्ट्र के पुणे से करीब 110 किमी दूर स्थित है

सह्याद्रि पर्वत माला में स्थित भीमाशंकर मंदिर कुंभकर्ण के पुत्र भीमा की वजह से बना

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग को मोटेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है

सूर्योदय के बाद जो भी शिव की पूजा अर्चना करता है. उसे पापों से मुक्ति मिलती है

भीमाशंकर मंदिर के समीप एक नदी बहती है, जिसका नाम भीमा नदी है

शिव पुराण के अनुसार यहां   राक्षस भीमा और भगवान शंकर के बीच युद्ध हुआ था

शिव के शरीर निकले पसीने की बूंद से ही भीमारथी नदी का निर्माण हुआ है