रुबीना दिलैक ने दिखाई अपनी
जुड़वां बेटियों की पहली झलक,
जानें क्या हैं नाम
बीबी सीजन 14 विनर रुबीना
दिलैक हाल ही में 2 जुड़वा बेटियों
की मां बनी हैं
फैंस रुबीना की नन्हीं परियों को
देखने के लिए बेसब्ररी से इंतजार
कर रहे थे
रुबीना ने तस्वीरें शेयर करते
बताया कि उनकी बेटियां आज
1 महीने की हुई हैं
रुबी ने बताया कि उनकी बेटियों
का जन्म गुरु पूरब के खास मौके
पर हुआ
इस फोटो में रुबी और अभिनव ने
प्यार से बेटियों को गोद में पकड़ा
हुआ है
टीवी के इस फेमस कपल ने
अपनी बेटियों के नाम जीवा
और इधा रखा है
कपल की बेटियों को पहली बार
देखकर सभी फैंस खूब कमेंट्स
कर रहे हैं