बिग बॉस ओटीटी 2 वीकेंड वार से सलमान खान ने बनाई दूरी,नहीं आएंगे

इस हफ्ते बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 वीकेंड का वार सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे

सलमान खान की जगह कृष्णा अभिषेक घरवालों की बैंड बजाते नजर आएंगे

रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की पॉपुलैरिटी हर दिन बढ़ती ही जा रही है

इसी वीक शो में दो नए सदस्यों एल्विश यादव और आशिका भाटिया की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई

एल्विश जब से घर में आए हैं तबसे उन्होंने घरवालों की बैंड बजा रखी है और दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है

इस वीक ये उनका पहला वीकेंड का वार है, लेकिन उनका होस्ट सलमान खान से सामना नहीं होगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले की कमिटमेंट्स की वजह से सलमान इस हफ्ते मौजूद नहीं हो पाएंगे

बीते एपिसोड की बात करें तो घर में पूजा भट्ट और जिया शंकर के बीच जमकर घमासान हुआ

द ट्रायल में काजोल ने तोड़ी अपनी नो किसिंग पॉलिसी,ऑनस्क्रीन किया लिप लॉक सीन