बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में
किस विवाद पर आया सलमान
खान का रिएक्शन, गुस्से में छोड़ा शो
सलमान खान बिग बॉस के
प्रतियोगी जेड हदीद और
आकांक्षा पुरी के बीच हुए
किस को लेकर खुश नहीं
जेड और आकांक्षा ने 30 सेकंड
का किस किया था, उन दोनों
को एक डेयर दिया गया था
अब एक नया प्रोमो जारी किया
गया है, इसमें सलमान खान
दोनों को लताड़ते नजर आ रहे हैं
यह वीकेंड का वार का एपिसोड
का प्रोमो है, इसमें सलमान कहते
हैं आप सबको लगता है कि यह
इस वीक का हाईलाइट था
सलमान कहते सुनाई दे रहे
हैं कि परवरिश, परिवार
मोरालिटी क्या वो टास्क
अपने सभ्यता को लेकर था
आप लोगों को मुझसे माफी
मांगने की जरूरत नहीं
आपने जो भी किया, अब मुझे
उससे कोई फर्क नहीं पड़ता
सलमान खान कहते हैं
कि मैं यहां से जा रहा हूं
मैं यह शो छोड़ रहा हूं