फिल्मों से ब्रेक के बाद बदल
गया सामंथा रुथ प्रभु का लुक
कटाए लंबे-खूबसूरत बाल
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस
सामंथा रुथ प्रभु अपनी बीमारी
के चलते लंबे समय से परेशान हैं
सामंथा ने विदेश जाकर इलाज
कराया, जिसके बाद उन्होंने
फिल्मों से एक साल का ब्रेक
लेने की बात कही
सामंथा ब्रेक लेने के बाद भी
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं
और अपनी लाइफ से जुड़ी
अपडेट साझा कर रही हैं
एक्ट्रेस ने एक वीडियो पोस्ट
किया है, जिसमें वो समुद्र
किनारे मुस्कुराते हुए कैमरे
के सामने पोज दे रही हैं
देखकर लग रहा है कि एक्ट्रेस
किसी बीच वेकेशन पर हैं
नया हेयर कट लिया है
अपने लंबे बाल कटा दिए हैं
इस वीडियो के अलावा भी
एक्ट्रेस ने एक पोस्ट साझा
किया है, जिसमें वो नेचर का
लुत्फ उठाते नजर आ रही हैं
सामंथा को एक ऑटो.इम्यून
बीमारी, मायोसाइटिस है
जो उनकी मांसपेशियों को
नुकसान पहुंचाती है
उर्फी जावेद के कपड़ों
को देख भड़का
शख्स, खराब कर
रहीं इंडिया का नाम
उर्फी जावेद के कपड़ों
को देख भड़का
शख्स, खराब कर
रहीं इंडिया का नाम
FIND OUT MORE