इस एक्ट्रेस की फोटो देख दिल हार जाएंगे, बस चेहरा ही मासूम है

मासूम सी दिखने वाली अभिरा रियल लाइफ में है तेज छूरी नए लीड रोल में छा रही हैं

बात हो रही है समृद्धि शुक्ला की जो अभिरा बनकर फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं

शहजादा धामी और समृद्धि शुक्ला को ये रिश्ता क्या कहलाता है में नए लीड के लिए चुना गया है

दो महीने की अटकलों के बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है, में जनरेशन लीप आ गया है और नई कास्ट सामने आ चुकी है

राजन शाही के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है, में टाइम जंप आ चुका है और समृद्धि शुक्ला लीड रोल प्ले कर रही हैं

समृद्धि का शो में नाम अभिरा है और उनका रोल काफी मजबूत है अधूरा बनकर वो फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं

असल जिंदगी में अगर आप समृद्धि को देख लेंगे तो उनके दीवाने हो जाएंगे

वॉशिंग मशीन में इन हैक्स की मदद से धोएं ऊनी कपड़े, नहीं होंगे खराब