पीली साड़ी में क्या खूबसूरत
लगीं सारा अली खान
पल्लू लहराती सारा अली खान
की तस्वीरों ने जीत लिया दिल
सारा का इंडियन लुक लाइमलाइट
बटोरने में कामयाब रहा
येलो कलर की साड़ी में सारा
अपनी स्माइल से हर किसी का
ध्यान खींचने में कामयाब हो रही
सारा ने अपनी आने वाली फिल्म
जरा हटके जरा बचके के ट्रेलर लॉन्च
के मौके पर इस लुक को कैरी किया था
मुलमुल साड़ी को सारा ने मनीष
मल्होत्रा के लेबल से पिक किया
था, जिस पर गोल्डन और पिंक
पट्टी का बॉर्डर ऐड किया गया था
साड़ी के पल्लू पर सफेद पत्ती का
पैटर्न नजर आ रहा था, जिसे सारा
ने अपने कंधे पर लिया हुआ था