जरदोजी सूट पहन सारा ने
भाई इब्राहिम संग दिखाया
नवाबी स्वैग
सारा अनंत अंबानी और
राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन
में शामिल हुई थी
सारा ने मनीष मल्होत्रा द्वारा
तैयार किया गया ट्रेडिशनल
लुक कैरी किया था
सारा ने जरदोजी का सूट पहना
था उससे दादी शर्मिला टैगोर
से है खास कनेक्शन
ये उनकी दादी शर्मिला टैगोर का
रीइन्वेंट किया गया आउटफिट था
सारा ने सूट को स्टेटमेंट
चांदबाली और मांग टीका
के साथ कंप्लीट किया
इसके साथ ही सारा अली खान
ने अपनी दादी को थैंक्यू कहते
हुए प्यारा सा नोट भी लिखा
सारा की ये रॉयल लुक की
तस्वीरें अब सोशल मीडिया
पर खूब वायरल हो रही हैं