सारा अली खान साड़ी में
बैडमिंटन खेलती और ढल
गया दिन गुनगुनाती दिखी
ये गाना वो खुद गा रही हैं
और साड़ी पहन कर बैडमिंटन
खेलती दिख रही हैं
सारा का हेयरस्टाइल रेट्रो
वाले अंदाज में दिखा, जैसा
ऑरिजनल गाने में उनकी
दादी शर्मिला नजर आई थीं
वीडियो को शेयर करते
हुए सारा ने कैप्शन में
लिखा है, रियल वर्सेस रील
वीडियो देखकर लोग
हैरानी भी जता रहे हैं
कह रहे हैं कि सारा डिट्टो
शर्मिला टैगोर की तरह
दिख रही हैं
सारा सोशल मीडिया पर
एक्टिव रहा करती हैं और
फिल्मों के अलावा फैन्स के
मनोरंजन में कसर नहीं छोड़तीं