ऊपर लटकी है भारी चट्टान नीचे बसा भरा-पूरा गांव

घूमने-फिरने के शौकीन अकसर नई-नई जगहों की खोज करते रहते हैं

पहाड़ी इलाकों में चट्टानों को काटकर रास्ते बनाए जाते हैं

स्पेन के एक गांव सेटेनिल दी लास बोदेगस चट्टान के नीचे बसा हुआ है

सेटेनिल में बाकायदा एक सड़क है, जिस पर गाड़ियां आती-जाती हैं

गांव के किनारे की तरफ लोगों के घर और दुकानें बनी हुई हैं

इस अद्भुत जगह में कैफे भी मौजूद हैं, जहां लोग खाते-पीते है

इस गांव को देखने के लिए पर्यटक आते हैं और अचंभिंत रह जाते हैं

कभी आसमान में उड़ने वाली मछली के बारे में सुना है