एक्टर शाहिद कपूर के साथ कुछ
ऐसा हुआ जिसे देख फैंस भी एक
पल के लिए घबरा गए
स्टेज पर परफॉर्म करते-करते
गिर पड़े शाहिद कपूर, वायरल
हुआ एक्टर का वीडियो
54वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय
फिल्म फेस्टिवल इन दिनों
गोवा में चल रहा है
वीडियो सामने आया है
जिसमें शाहिद बैकग्राउंड
डांसर के साथ स्टेज पर डांस
करते गिर जाते हैं
हालांकि वह खुद को
संभालते लेते हैं और अपने
डांस में मस्त हो जाते हैं
गोवा में 54वां भारतीय
अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल
28 नवंबर तक चलने वाला है
शाहिद ने अपनी फिल्म
देवा का एलान किया था
जोकि दशहरा 2024 के
दिन रिलीज होगी