शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा को किया होठों पर किस, शादी के 8 साल पूरे होने पर रोमांटिक हुए
तस्वीर में शाहिद मीरा राजपूत के होठों पर किस करते नजर आ रहे हैं, वे छुट्टियां बिताने को ग्रीस में थे
शाहिद मैचिंग शॉर्ट्स के साथ सफेद पैंट पहने नजर आ रहे हैं, जबकि मीरा काली पैंट के साथ सफेद टॉप में नजर आ रही हैं
शाहिद ने कैप्शन में कोल्डप्ले के गाने
ए स्काई फुल ऑफ स्टार्स को लिखा,
लेकिन इसे अपना ट्विस्ट दिया
शाहिद ने लिखा, तारों से भरे आकाश में मैंने तुम्हें अपना दिल दे दिया, तुम केवल तुम्हें मेरे दिल में पाओगी
मीरा राजपूत ने भी अपने वेकेशन से
शाहिद कपूर के साथ एक प्यार भरी
तस्वीर शेयर की
तस्वीर में वह और शाहिद समंदर के किनारे पोज देते नजर आ रहे और मीरा, शाहिद के गाल पर किस करती दिख रही
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बी-टाउन के सबसे फेमस कपल्स में से एक हैं और वे अक्सर कपल गोल्स देते रहते हैं
अगर आप के कमरे में आती
है अजीब तरह की बदबू
Find OUT MORE