ब्राइडल लुक में दिखी शहनाज गिल
हाथ में मेंहदी, लाल बिंदी लगाए रेड
लहंगे में लगी खूबसूरत
सिर पर एक जालीदार लाल
दुपट्टा भी रखा हुआ है, मैचिंग
चूड़ी में वह एकदम दुल्हन
लग रही हैं
लुक को उन्होंने लाइट
मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी
के साथ कम्पलीट किया है
वीडियो शेयर करते हुए
शहनाज ने कैप्शन में लिखा
मैं खुद से प्यार करती हूं
वीडियो के बैकग्राउंड में
कहानी सुनो 2.0 गाना सुनाई
दे रहा है, वीडियो तेजी से
वायरल हो रहा है
यूजर कमेंट करते हुए उनकी
तारीफों के पुल बांध रहे हैं
एक ने लिखा हम भी तुम्हें हमेशा
और हमेशा प्यार करते रहेंगे
शहनाज आखिरी बार सलमान
खान, पूजा हेगड़े और दग्गुबाती
वेंकटेश की फिल्म किसी का भाई
किसी की जान में दिखी
शहनाज गिल अपना यूट्यूब
टॉक शो देसी वाइब्स विद शहनाज
गिल को भी होस्ट करती हैं
हॉलीवुड में चल रही
डबल स्ट्राइक का प्रियंका
चोपड़ा ने किया सपोर्ट
हॉलीवुड में चल रही
डबल स्ट्राइक का प्रियंका
चोपड़ा ने किया सपोर्ट
FIND OUT MORE