शाहरुख खान की लाडली
सुहाना खान ने किया कुछ
ऐसा,देखकर रह जाएंगे दंग
23 साल की उम्र में सुहाना खान
ने मुंबई के निकट अलीबाग में
खरीदी करोड़ों की प्रॉपर्टी
सुहाना ने स्टाम्प ड्यूटी के
रूप में 77 लाख से ज्यादा
की रकम को अदा किया
ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार
रिहायशी इलाके में मौजूद इस
जगह की कीमत 12.91 करोड़
बताई जा रही
सुहाना की पहचान अब सिर्फ
शाहरुख खान की बेटी ही नहीं
बल्कि बी टाउन एक्ट्रेस के तौर
भी बन गई है
डायरेक्टर जोया अख्तर की
ओटीटी फिल्म द आर्चीज के
जरिए सुहाना ने फिल्मी दुनिया
में कदम रखा
सुहाना से पहले अलीबाग
के इस इलाके में उनके पिता
शाहरुख खान की भी प्रॉपर्टी है
टीवी अदाकारा ने हाथों में
रचाई पिया के नाम की मेहंदी
दूल्हे संग किया डांस
टीवी अदाकारा ने हाथों में
रचाई पिया के नाम की मेहंदी
दूल्हे संग किया डांस
find out more