शाहरुख खान ने लिया
फिल्मों से ब्रेक, कारण भी
बताया,वापसी का वक्त भी
सिनेमा जगत के बादशाह शाहरुख
खान का पिछले साल 2023 में
शानदार कमबैक हुआ था
पांच साल बाद शाहरुख ने
फिल्म पठान से वापसी की
और ताबड़तोड़ बिजनेस से
बॉक्स ऑफिस क्रैश कर दिया
पठान, के कुछ महीनों के बाद
खान की अगली फिल्म जवान
रिलीज हुई, जिसने पहली फिल्म
से भी ज्यादा कमाया
दिसंबर में उनकी तीसरी फिल्म
डंकी बड़े पर्दे पर आई और
इसने भी अच्छा.खासा बिजनेस
किया था
तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में
करने के बाद शाह रुख खान
ने अब एक बड़ा फैसला लिया है
अब थोड़ा ब्रेक लेना चाहते हैं
इस वक्त वह अपनी आईपीएल
टीम कोलकाता नाइट राइडर्स
को सपोर्ट करना चाहते हैं
खान बोले, हमने जून में शूटिंग
शुरू करने की प्लानिंग की थी
तो जून से शुरू हो जाएगी