नवरात्र में नौ दिनों की पूजा में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा होती है

नौ दिनों में मां दुर्गा धरती पर निवास करती हैं और अपने भक्तों की रक्षा करती हैं

मां दुर्गा को लाल रंग के फूल चढ़ाएं और लाल रंग की चुनरी या वस्त्र जरूर चढ़ाएं

माता के मंत्रों का जप करें और ध्यान करें, इससे मन की शांति व   एकाग्रता बढ़ती है

अगर अखंड ज्योत जला रहे हैं, तो घर को कभी खाली न छोड़ें, ज्योत को बुझने ना दें

9 दिनों में  भूल से भी तामसिक भोजन और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए

समय पर उठना, और भक्ति भाव से पूजा अर्चना नवरात्र के दिनों में जरूरी होता है