शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी की शादी
पर पहली बार दिखाया पूजा
मंत्र जाप और एंट्री का वीडियो
वीडियो में से एक में सोनाक्षी
और जहीर हाथ जोड़कर बैठे
हैं और एक पुजारी उनके घर
पर मंत्रोच्चार कर रहा है
कपल ने शादी के लिए आइवरी
रंग के कपड़े पहने, बाद में
सोनाक्षी ने गोल्डन और लाल रंग
की साड़ी पहनी
शत्रुघ्न ने बेटी सोनाक्षी की शादी
को कहा सदी की शादी, शादी
के बाद बेहद खुश हैं और खुशी
से भरे हुए हैं
एक्टर को लेकर कई सारी बातें
हो रही थीं कि इस शादी से
परिवार खुश नहीं है लेकिन शत्रुघ्न
सिन्हा ने उन सबके मुंह पर ताला
लगा दिया
शत्रुघ्न सिन्हा ने लोगों को
उनके बधाइयों के लिए धन्यवाद
दिया और इसे वेडिंग ऑफ द
सेंचुरी बताया
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, आभार
के भाव के साथ हम अपने खास
दिन पर हमारे साथ जश्न मनाने के
लिए सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं