श्रद्धा कपूर ने खुद को गिफ्ट की
लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन टेक्निका
कीमत सुन उड़ जाएंगे तोते
शोरूम ने जो तस्वीरें शेयर की हैं
उसमें श्रद्धा कपूर व्हाइट कलर के
प्रिंटेड सूट में दिखाई दे रही हैं
माथे पर बिंदी लगाए खुले बालों
के साथ नो मेकअप लुक में भी
वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं
वे अपनी ब्रांड न्यू रेड कलर
की लेम्बोर्गिनी कार के साथ
पोज देती नजर आ रही हैं
कार की कीमत 4.04 करोड़
रुपए है, इससे पहले श्रद्धा
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज खरीद चुकी हैं
शक्ति कपूर की बेटी और श्रद्धा
कारों की शौकीन हैं और अब
उनके कलेक्शन में लेम्बोर्गिनी
भी शामिल हो गई
श्रद्धा के वर्कफ्रंट की बात करें
तो एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म तू
झठी मैं मक्कार में दिखाई दी थीं
अब एक्ट्रेस अपनी हॉरर-ड्रामा
फिल्म स्त्री 2 में नजर आएंगी
उनके साथ पंकज त्रिपाठी भी
दिखाई देंगे
लिपस्टिक वाले बयान
पर रणबीर कपूर का
मुंहतोड़ जवाब
लिपस्टिक वाले बयान
पर रणबीर कपूर का
मुंहतोड़ जवाब
find out more