प्रभास की सालार में दिखेंगी श्रिया रेड्डी, एक्शन थ्रिलर फिल्म के लिए तैयारी देख चकरा जाएंगे
एक्शन से भरपूर इस फिल्म में
श्रेया भी प्रभास संग एक्शन करेंगी,
फिटनेस और स्टेमिना पर जमकर
मेहनत कर रही
बॉक्सिंग पैड पर चढ़ किया वर्कआउट, वीडियो में श्रिया को देखकर लोग हैरान रह गए
वीडियो देखकर साफ पता चल रहा
है कि सालार को लेकर श्रिया कितनी
मेहनत कर रही है
फिल्म के एक्शन को लेकर बहुत
सीरियस है और किसी भी मामले में
कोई कोताही नहीं बरतना चाहती
श्रिया साल 2002 में तमिल फिल्म के
जरिए साउथ इंडस्ट्री में आई थी, वेब
सीरीज में भी हाथ आजमाया
श्रिया रेड्डी की अमेजॉन प्राइम वीडियो
वेब सीरीज सुडल, द वॉर्टेक्स को खूब
पसंद किया गया था