रक्षा बंधन पर इस बार भद्रा का
साया, 31 को मनाया जाएगा पर्व
30 अगस्त की रात नौ बजकर
एक मिनट से शुरू होगा शुभ मुहूर्त
31 अगस्त सुबह सात बजकर 46
मिनट तक बांध सकते हैं राखी
भद्रा काल में वर्जित है माना
जाता है भाई को राखी बांधना
भाई को राखी बांधने के बाद
बजरंगबली को भी राखी बांधनी
चाहिए
राखी बांधने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और संकट में आपकी रक्षा करते हैं।
बहनों को सुबह सूर्यदेव को जल
चढ़ाना चाहिए।इससे भाई बहन
का रिश्ता मजबूती होगा
रक्षाबंधन पर घर आए किसी
भिक्षुक को खाली हाथ न लौटाए,
उसे कुछ ना कुछ जरूर दें
स्वरा भास्कर ने कराया मैटरनिटी फोटोशूटए फ्लोरल ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
FIND OUT MORE