अंगूरी भाभी के किरदार से फेमस  शुभांगी अत्रे बेहतरीन क्लासिकल डांसर भी हैं

शुभांगी अत्रे ने भाभीजी के सेट पर कई डांस सीक्वेंस को कोरियोग्राफ किया है

शुभांगी अत्रे ने बताया कि वह ये काम पिछले 8 सालों से करती आ रही हैं

शुभांगी अत्रे अपनी बेटी के साथ डांस किया करती थीं लेकिन अब वह अकेले ही ऐसा करती हैं

शुभांगी अपने सह.कलाकार आसिफ शेख के साथ अरे जा रे हट नटखट गाने पर डांस करती दिखी

अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें इसे कोरियोग्राफ करने में मजा आया

चुना गया गाना अरे जा रे हट नटखट था और मैंने इसे इसलिए सेलेक्ट किया क्योंकि यह एक शास्त्रीय गाना है