सिद्धार्थ मल्होत्रा वाइफ कियारा
आडवाणी के साथ डिनर डेट पर
हुए स्पॉट, फैंस बोले-परफेक्ट कपल
मियां-बीवी हाथों में हाथ डाले बांद्रा
के रेस्टोरेंट में डिनर के लिए पहुंचे
वाइट ड्रेस में कियारा गजब की
खूबसूरत लग रही थी, वहीं सिद्धार्थ
ने जींस-टीशर्ट पहनी थी
सिद्धार्थ और कियारा की शेरशाह
को 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स
में स्पेशल जूरी पुरस्कार मिला है
सम्मान को पाकर सिद्धार्थ और
कियारा समेत फिल्म की पूरी टीम
की खुशी का ठिकाना नहीं है
एक्टर ने पहले वाइफ को
कार में बिठाया, और फिर
स्माइल करते हुए वहां से चले गए
सिद्धार्थ जल्द ही दो
फिल्मों मिशन मजनू और
योद्धा में नजर आएंगे
कियारा आडवाणी फिल्म गेम
चेंजर में नजर आएंगी, इसमें
राम चरण लीड रोल में हैं
गोल्डन बॉय नीरज ने
इस नेक काम ने जीत
लिया फैंस का दिल
गोल्डन बॉय नीरज ने
इस नेक काम ने जीत
लिया फैंस का दिल
FIND OUT MORE