ये है दुनिया की सबसे छोटी जेल, जहां रह सकते हैं सिर्फ दो कैदी

दुनियाभर में कई बड़ी जेल हैं, जहां खतरनाक अपराधियों को कैद करके रखा है

भारत में जेलों की बात होती है सबसे पहले तिहाड़ जेल का नाम लिया जाता है

1958 में  स्थापित तिहाड़ जेल में 10 हजार कैदियों को रखने की व्यवस्था है

सर्क आइलैंड पर बनी 'सर्क जेल' को दुनिया की सबसे छोटी जेल का दर्जा दिया है

जेल का निर्माण साल 1856 में किया गया था, जिसके मात्र 2 ही कैदी रह सकते हैं

हैरानी की बात ये है कि इतने सालों में भी इस जेल में कोई खास बदलाव नहीं हुआ