राजनीति को लेकर सोनाक्षी
सिन्हा का बड़ा धमाका,सबको
हिलाकर रख देगा ये वाला कदम
सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि
वह राजनीति में कभी नहीं
आएंगी क्योंकि उनके अंदर
वो खूबियां नहीं
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी ने बताया राजनीति में भी नेपोटिज्म-नेपोटिज्म करेंगे सामने बैठे लोग
सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों
संजय लीला भंसाली की वेब
सीरीज हीरामंडी द डायमंड
बाजार को लेकर सुर्खियों में हैं
सोनाक्षी, फरीदन की भूमिका
में नजर आ रही है, जिसके लिए
उन्हें दर्शकों से खूब सराहना
मिल रही है
प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस से
राजनीति में जाने को लेकर
सवाल पूछा गया, जिस पर
उन्होंने नेपोटिज्म से जुड़ी
बात कही
दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा के
पिता शत्रुघ्न सिन्हा अपने
समय के जाने-माने एक्टर रहे
हैं, अब राजनीति में एक्टिव हैं