Fill in some text

शादी के बाद पहली बार रैंप पर चलीं सोनाक्षी सिन्हा बॉडी फिट गाउन में देख उड़े लोगों के होश

सोनाक्षी सिन्हा ने इंडियन कॉउचर वीक 2024 में डॉली जे के लिए रैंप वॉक किया

सोनाक्षी ने एक लैवेंडर-रंग का सेक्विन गाउन पहना ड्रेस असयंमेट्रिकल पैटर्न में थी

लैवेंडर-टोन्ड की ये बॉडी हगिंग गाउन सोनाक्षी पर बेहद जच रही है

गाउन पूरी तरह सेक्विन और स्टोन वर्क से सजाया गया था

सोनाक्षी ने अपने मेकअप को न्यूड बेस में रखा और अपनी ड्रेस को चमकने दिया

डायमंड के इयररिंग्स और चमकती हाई हील्स के साथ सोनाक्षी ने अपना लुक कम्पलीट किया