सोनाक्षी सिन्हा पूल में पति
जहीर इकबाल के साथ पोज
देते दिखी,मस्त-मस्त फोटो के
खींचा ध्यान
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और
जहीर इकबाल ने एक महीने
पहले 23 जून को शादी की थी
कपल ने इंस्टाग्राम पर अपनी
एक महीने की सालगिरह की
कुछ सेलिब्रेशन फोटोज शेयर की
कुछ दूसरी तस्वीरों में उन्हें
स्वादिष्ट खाना और ड्रिंक्स
का लुत्फ उठाते हुए देखा
जा सकता है
कपल ने बताया यह सब
उनकी शादी और काम के
बीच के बवंडर से उबरने के
बारे में था
सोनाक्षी और जहीर ने लिखा
हमने शादी के एक महीने का
जश्न वही करके मनाया जो हमें
सबसे ज्यादा जरूरत थी
कपल ने बताया कि वे फिलीपींस
में छुट्टियां मना रहे थे जहां
उन्होंने एक हफ्ता आराम करने
में बिताया