पेरिस डियॉर फैशन शो में ट्रेंच
कॉट में नजर आई सोनम कपूर
एक्ट्रेस ने अपने लुक की कुछ
तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की है
बहुत क्लासी और एलिगेंट दिखाई
दे रही हैं इस लुक में सोनम
मिनिमल ज्वैलरी और स्मोकी
आई-मेकअप के साथ लुक पूरा
किया
बेज कलर के डियोर ट्रेंच कोट के
साथ पहनी एक बेज ए-लाइन ड्रेस
काले ब्रोग जूते और एक ब्लैक
पेज बॉय टोपी को चुना एक्ट्रेस ने
इकलौती ऐसी इंडियन एक्ट्रेस हैं,
जिन्हें इस इवेंट में बुलाया गया है
इवेंट में अकादमी पुरस्कार विजेता
नताली पोर्टमैन के साथ नजर आएंगी।