सोनू सूद तेज बारिश में
निकले घर से बाहर
लोगों की मदद की,फैन्स
बोले, विलेन हो तो ऐसा
सोनू सूद छाता लेकर
लोगों का हालचाल पूछते
दिखाई दे रहे हैं
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद
लोगों के बीच मसीहा के
तौर पर मशहूर हो गए हैं
सोनू बड़े पर्दे पर भले ही
विलेन के रोल से फेमस हुए
हों, लेकिन असल जिंदगी में
उनसे बड़ा हीरो कोई नहीं
सोनू सूद अक्सर मदद की
गुहार लगा रहे लोगों की
मदद करते हैं, उनके घर के
बाहर लोगों की लाइन लगती है
सर्दी हो या गर्मी, धूप हो या
बरसात, सोनू सूद लोगों की
मदद करने से कभी नहीं चूकते
सोनू सूद ने कोरोना टाइम
में गरीबों की जमकर मदद
की थी, जो जगह-जगह फंस गए थे
रवीना टंडन के साथ
पार्टी में पहुंचीं राशा
थडानी, यूजर्स बोले
बेटी ज्यादा सुंदर
रवीना टंडन के साथ
पार्टी में पहुंचीं राशा
थडानी, यूजर्स बोले
बेटी ज्यादा सुंदर
FIND OUT MORE