समुद्र में डूब जाता है यह अनोखा मंदिर, दर्शन करने के लिए लगती  है भीड़

गुजरात में जंबूसर के कावी कंबोई गांव में है  शिव का स्तंभेश्वर महादेव मंदिर

स्तंभेश्वर महादेव मंदिर रोज सुबह और शाम कुछ देर के लिए गायब हो जाता है

दिन भर में समुद्र का स्तर इतना बढ़ जाता है कि मंदिर पूरी तरह डूब जाता है

कुछ पलों में जलस्तर घट जाता है और फिर मंदिर दोबारा दिखाई देने लगता है

मंदिर के गायब होने के पीछे लोग समुद्र द्वारा शिव का अभिषेक करना मानते हैं

भगवान शिव के इस अनोखे मंदिर का नजारा लेने के लिए दूर-दूर से आते हैं

इस शिव मंदिर में  दर्शन दिन में सिर्फ दो से तीन बार ही लोग कर पाते हैं

फैंस का इंतजार खत्म! ‘टाइगर 3’ रिलीज जानें क्या मिल रहा रिस्पॉन्स