इस साल सीबीएसई 10वीं-12वीं
की परीक्षा 15 फरवरी 2024 से
शुरू होने वाली है
सीबीएसई दोनों परीक्षाओं के
एडमिट कार्ड किसी भी समय
जारी कर सकता है
रेगुलर स्टूडेंट्स को यह स्कूल
से मिलेगा। प्राइवेट स्टूडेंट्स
इसे डाउनलोड करें
cbse.gov.in पर रोल नंबर
जन्मतिथि समेत कुछ जानकारियां
दर्ज करनी होंगी
एडमिट कार्ड में नाम, रोल नंबर
एग्जाम सेंटर, एग्जाम डेट
सब्जेक्ट्स को चेक करें
अगर गड़बड़ी है, तो तुरंत स्कूल
को बताएं। प्रिंसिपल का सिग्नेचर
भी चेक करें
एग्जाम गाइडलाइन के
अनुसार एडमिट कार्ड पर
प्रिंसिपल के हस्ताक्षर जरूरी हैं
इसके बिना स्टूडेंट्स को
परीक्षा हॉल में प्रवेश की
अनुमति नहीं दी जाएगी