Fill in some text
भारत का ऐसा जादुई जंगल, जो रात को जगमगाता है!
जंगलों के बारे में कई कहानियां सुनी होंगी , लेकिन जगमगाता जंगल नहीं देखा होगा
महाराष्ट्र के भीमाशंकर वाइल्डलाइफ रिजर्व में कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है
रात के समय यहां पर जुगनुओं की रोशनी नहीं बल्कि पौधे भी चमकते हैं
भीमाशंकर वाइल्फलाइफ रिजर्व के चमकने की वजह माइसेना फंगस है
जंगल में यही मशरूम रात के अंधेरे में मिट्टी और पत्तों के ढेर के बीच चमकती है
मशरूम ल्यूसिफरेज नाम का एक खास किस्म का एंजाइम का उत्पादन करती है
एंजाइम जबलकड़ी में मौजूद ल्यूसिफरिन के संपर्क में आती है, तो चमकती है