हमारे देश का ऐसा गांव जहां किसी के घर में नहीं लगता ताला

अपनी अनोखी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं भारत के कई गांव

इस गांव में अंधविश्वास के चलते कोई भी पक्का मकान नहीं बनवाता

राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित ये गाव और नाम है देवमाली

गांव में 2000 लोग रहते हैं जो लावड़ा गोत्र के गुर्जर समाज के हैं

गांव की तमाम जमीन भगवान देवनारायण के नाम अंकित है

देवनारायण से मिले वरदान के चलते पक्की छत नहीं बनाते

यहां ना तो पिछले 50 साल चोरी हुई और ना कोई विवाद हुआ