ये है सुहाना खान की फिटनेस
का राज, शाहरुख की लाडली
ऐसे रखती हैं फिगर मेंटेन
शाहरुख खान की बेटी सुहाना
खान का नाम सबसे मशहूर
स्टार किड्स में लिया जाता है
सुहाना अपनी फिटनेस को
मेंटेन करने के लिए कड़ी
मेहनत करती हैं इसके लिए
वह जिम में खूब पसीना बहाती
हैं और योग पर विशेष ध्यान देती है
सुहाना को योग के कई ऐसे
आसन आते हैं जिन्हें करना
किसी आम शख्स के लिए बेहद
मुश्किल हो सकता है
अपनी फिटनेस को बरकरार
रखने के लिए सुहाना घर का
खाना खाना पसंद करती हैं
आमतौर पर सुहाना को दाल
ताजी सब्जियां, चिकन और मछली
पसंद है, खाने के साथ उनके
एक्सरसाइज में कभी भी कोई
रुकावट नहीं आती है
सुहाना खान की फिटनेस देश के
युवाओं को फिटनेस की प्रेरणा देती है