वन पीस ड्रेस में सुहाना खान ने
मारे किलर पोज, मां गौरी खान
भी लग रही थीं पटाखा
मां गौरी खान के साथ इवेंट में
दिखीं सुहाना खान, बीच सड़क
पर यूं दिखाई दरियादिली
इवेंट से निकलने के दौरान एक
महिला ने सुहाना से पैसे मांगे
झट से पर्स खोला दे दिए
वीडियो में महिला के पैसे
मांगने पर चेहरे पर स्माइल
देती सुहाना खान उन्हें पैसे
देती हुई नजर आ रही हैं
वीडियो देखने के बाद एक यूजर
ने लिखा, सोने के दिल वाली
लड़की, दूसरे ने लिखा, कितनी
क्यूट है पापा की तरह
सुहाना खान द आर्चीज़ के साथ
अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत
करने के लिए तैयार हैं
इसे जोया अख्तर ने डायरेक्ट
किया है, जबकि श्रीदेवी की दूसरी
बेटी खुशी कपूर भी नजर आ रहे हैं
ढीली ब्रालेस मैक्सी
पहन पूनम पांडे इस
हाल में हुईं स्पॉट
पानी-पानी हुए लोग
ढीली ब्रालेस मैक्सी
पहन पूनम पांडे इस
हाल में हुईं स्पॉट
पानी-पानी हुए लोग
FIND OUT MORE