सुनील ग्रोवर बाल्टी से कुएं में भरते
दिखते पानी, कॉमेडियन का मजेदार
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
आज तक आपने लोगों को कुएं से
पानी भरते देखा होगा लेकिन इससे
पहले ऐसा कभी नहीं देखा होगा
सुनील बिल्कुल किसी बेचारे
की तरह कभी सामने खड़ी
महिला को तो कभी अपनी
बाल्टी को निहार रहे हैं
मजेदार ये है कि सुनील ग्रोवर
पहले खुद कुआं से पानी बाल्टी
में भरते हैं और फिर वही पानी
कुएं में डालते हैं
ऐसा लग रहा जैसे सुनील ग्रोवर
अपनी बाल्टी से कुएं में पानी भर
रहे हैं, यही देखकर लोग मौज भी
ले रहे हैं
सुनील ग्रोवर जल्द ही शाहरुख
खान की फिल्म जवान में दिखेंगे
जो 7 सितम्बर को रिलीज होने
जा रही है