समंदर किनारे बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक हुई तारक मेहता की सोनू, ड्रीमी फोटोशूट वायरल

झील मेहता ने घुटनों पर बैठ बॉयफ्रेंड को किया प्रपोज करने वाली हैं शादी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू भिड़े का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुई है झील मेहता

शोबिज से दूर झील मेहता जल्द ही बॉयफ्रेंड संग शादी करने वाली हैं

झील मेहता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे संग ड्रीमी फोटोज शेयर की हैं

फोटोज में झील मेहता अपने घुटनों पर जाकर बॉयफ्रेंड को अंगूठी के साथ प्रपोज करती दिखाई दे रही हैं

शादी से पहले वाले ड्रीमी फोटोशूट में झील मेहता व्हाइट कलर की मिडी ड्रेस पहने बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं

झील के साथ ट्विनिंग करते हुए उनके बॉयफ्रेंड आदित्य ने भी व्हाइट शर्ट और ब्राउन पैंट कैरी की है