मानसून में रखें अपनी
आंखों का ध्यान, नहीं
तो होगा इंफेक्शन
नमी से बैक्टीरिया और
वायरस पनपते हैं और
आंखों में संक्रमण होता है
मानसून में पीला स्राव
चिपचिपापन, सूजन, खुजली
जैसी समस्या हो सकती है
बारिश में भीगने पर आंखों
को साफ पानी से धोएं तो
सुरक्षित रह सकते हैं
पर्सनल हाइजीन का ध्यान
दें, नैपकिन, तौलिया, रुमाल
किसी से शेयर ना करें
स्विमिंग पूल में नां जाएं
यहां बैक्टीरिया वायरस
इंफेक्शन पैदा कर सकते हैं
मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल
करती हैं तो इसे सोते वक्त
जरूर साफ करें
आंखों में खुजली हो तो किसी
पेशेवर डॉक्टर के बताए लुब्रिकेंट
का इस्तेमाल करें