तमन्ना भाटिया ने कावाला गाने
के हुक स्टेप पर डांस कर गिराई
बिजली,वीडियो हुआ वायरल
तमन्ना के अलावा इसमें दो
और लड़कियां डांस कर
रही हैं. इस गाने में उन्होंने
भी अच्छा डांस किया हैं
तमन्ना दोनों लड़कियों के साथ
सिंक होकर कावाला गाने पर
डांस करती नजर आ रही है
लोगों ने उनके डांस की
सराहना की है, कई लोगों ने
कहा, यह वाला वीडियो
ओरिजिनल से भी ज्यादा अच्छा है
खबर है कि तमन्ना इन दोनों
फिल्म अभिनेता विजय वर्मा
को डेट कर रही हैं, दोनों ने
रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है
दोनों लस्ट स्टोरी 2 में
नजर आ रहे हैं, उनकी वेब
सीरीज को भी काफी पसंद
किया जा रहा है
तमन्ना भाटिया बाहुबली में
भी नजर आ चुकी है, इस
फिल्म के माध्यम से उन्होंने
काफी नाम कमाया
मिसेज इंडिया का चयन
इस बार श्रीलंका में होगा
मलाइका अरोड़ा
डिनो मोरिया बने जज
मिसेज इंडिया का चयन
इस बार श्रीलंका में होगा
मलाइका अरोड़ा
डिनो मोरिया बने जज
FIND OUT MORE