Fill in some text

तलाक के बाद तमिल एक्ट्रेस ने  फोटोशूटकराकर मनाया आजादी  का जश्न

आपने एक्ट्रेसेस को शादी या प्रेग्नेंसी का फोटोशूट करवाते हुए देखा होगा लेकिन तमिल सीरियल की एक्ट्रेस ने डिवोर्स फोटोशूट करवाया

एक्ट्रेस शालिनी टीवी सीरियल मुल्लुम मालारुम से घर-घर में अपनी पहचान बना चुकी है, जो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं

शालिनी ने रियाज नाम के शख्स से शादी की थी, जिनसे उनकी एक बेटी रिया भी है, लेकिन अब ये कपल अलग हो चुका है

शालिनी ने अपने पति पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया था

शालिनी ने रियाज से तलाक ले लिया है और वो अपने इस फैसले से इस कदर खुश हैं कि उन्होंने एक स्पेशल फोटोशूट भी कराया