माता सीता के वो फेमस मंदिर जहां भक्तों की लगी रहती है भीड़

देशभर में मां सीता के कई ऐसे मंदिर हैं, जो इतिहास को दर्शाते हैं

आज सीता नवमी हैं इस मौके पर इन मंदिरों में जा सकते हैं

वायनाड में स्थित मां सीता का यह मंदिर सबसे दुर्लभ मंदिरों में से एक है

वायनाड मंदिर देशभर में शांत वातावरण के लिए जाना जाता है

महाराष्ट्र में स्थित सीता गुफा का वर्णन आपने रामायण कथा में भी सुना होगा

यहां पांच बरगद के पेड़ हैं, इसलिए इस जगह को पंचवटी कहा जाता है

मध्यप्रदेश के अशोकनगर के करीला में भी मां सीता का एक खास मंदिर है