गुजरात का वो हिल स्टेशन
जो हिमाचल-उत्तराखंड को
देता है टक्कर
गुजरात का दातार हिल्स गिरनार
पर्वत के ठीक सामने स्थित है,
हर दिन कई पर्यटक यहां घूमने
और मौज-मस्ती करने पहुंचते हैं
दातार हिल माउंट गिरनार की
पांच मुख्य चोटियों में से एक है
पर्वत की ऊंचाई से हर तरफ
हरियाली ही हरियाली दिखाई
देती है
दातार की सबसे उंची चोटी
से जूनागढ़ का सुंदर वियू
दिखाई देता है
ये हिल्स गुजरात के जूनागढ़
में है और किसी जन्नत से
कम नहीं है
ये हिल्स आसपास के इलाकों
में ट्रेकिंग-फोटोग्राफी के लिए
भी फेमस है
हिल्स की ऊंचाई से सूर्योदय
और सूर्यास्त की खूबसूरती
देखते ही बनती है