एक ऐसा मंदिर जहां शिव
के अंगूठे की होती है पूजा
ये मंदिर राजस्थान के माउंट
आबू के अचलगढ़का में मौजूद है
यहां शिवलिंग की नहीं
शिव के पैर के अंगूठे की
पूजा की जाती है
लोगों का कहना है कि
अचलेश्वर महादेव मंदिर
का शिवलिंग रंग बदलता है
यह शिवलिंग कभी काले तो
कभी गेरुआ रंग में नजर आता है
यहां पर श्रद्धालु जो भी मांगते
हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं
पूर्ण होती हैं
इस मंदिर की शिल्पकला
अद्भुत है, आप देखते ही
मंत्रमुग्ध हो जाएंगे