विदाई में इतनी रोई दुल्हन, वीडियो अंत तक देखकर तब आया सबको समझ

इंस्टाग्राम रील में हम देख सकते हैं कि दुल्हन विदाई के दौरान सिसक-सिसक कर रो रही है

आसपास मौजूद महिलाएं उसे चुप करने की कोशिश भी करती है

एक महिला बोलती सुनाई देती है कि चुप रहो, दो- चार दिन बाद आ जाना

फिर अचानक से दुल्हन जोर. जोर से हंसने लगती है, यह देख अन्य महिलाएं शॉक्ड हो जाती हैं

वायरल वीडियो देखने के बाद एक यूजर्स ने लिखा, औरत कब रूप बदल दे पता नहीं

दूसरे ने कहा,कभी रोती हुई महिला पर भरोसा ना करें, वहीं एक ने लिखा. इसने तो एकदम से जज्बात ही बदल दिए