बच्चे को पड़ गई है अंगूठा चूसने की आदत
अंगूठा चूसना बच्चों की सामान्य
आदत है, जो उन्हें जन्म से ही आती है
जब भी बच्चा अंगूठा चूसता है,
तो उसे किसी और गतिविधि में
व्यस्त कर दें
जब बच्चा अंगूठा चूसना छोड़ता
है, तो उसे तारीफ करें या छोटा
सा इनाम दें
एकदम से आदत छुड़ाने के
बजाय धीरे-धीरे इस आदत
को कम करें
बच्चे को समझाएं कि अंगूठा क्यों नहीं चूसना चाहिए
बच्चे की आदत किसी भी
तरीके से नहीं छूट रही हो,
तो डॉक्टर से सलाह लें