हजारों सालों से इस झरने के पीछे जलती है आग!

इटरनल फ्लेम फॉल्स एक छोटा सा झरना है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे

ये अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित चेस्टनट रिज पार्क के एक हिस्से में मौजूद है

इस झरने के पीछे खाली जगह में हजारों साल से एक ज्वाला जल रही है

इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर वायरल हो रहा है

एक रिपोर्ट के अनुसार, इटरनल फ्लेम फॉल्स 35 फुट ऊंचा झरना है

मान्यता है कि इस आग को सालों पहले मूल अमेरिकियों ने जलाया था

वैज्ञानिकों का मानना है कि इसके पीछे नेचुरल गैस का सॉर्स हो सकता है

आग के जलने का ठोस कारण क्या है, इस पर अभी अलग- अलग मत हैं