टीवी की पार्वती शादी के बाद
हो गई बोल्ड,डीप नेक में दिखा
बोल्ड अवतार
सोनारिका भदौरिया ने जो तस्वीरें
शेयर की हैं,जिसमें वह ऑरेंज टॉप
और व्हाइट लूज पैंट्स में दिखाई
दे रही हैं
एक्ट्रेस के टाॅप का डीप नेक
उनके लुक को बोल्ड दिखा रहा
है,ये अंदाज लोगों को खूब पसंद
आ रहा है
खुले हुए बालों के साथ एक्ट्रेस
इस लुक में एक से बढ़कर एक
पोज देती हुई नजर आ रही हैं
सोनारिका भदौरिया 19 फरवरी
को शादी के बंधन में बंधी है,
एक्ट्रेस ने सवाई माधोपुर में
शादी की
सोनारिका भदौरिया ने साल 2022
में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विकास
पाराशर संग सगाई की थी
इन दिनों सोनारिका भदौरिया
अपने पति विकास पाराशर के
साथ वेकेशन पर हैं
देवों के देव महादेव में पार्वती
का किरदार निभाने वाली
सोनारिका पहले बिकिनी में
शेयर कर चुकी हैं हॉट तस्वीरें