सेहत पर भारी पड़ सकता है High Heels का शौक

हाई  हील्स आपके पैरों को पूरी तरह से सपोर्ट नहीं देती, जिससे पैर में दर्द होता है

पूरा दिन हील्स पहनने से पिंडलियों की नसें उभर जाती हैं जो दर्दनाक हो सकती हैं

कमर और कूल्हे के आसपास का हिस्सा हाई हील्स से ज्यादा प्रभावित होता है

लंबे समय तक हाई हील्स पहने रहने से लिगामेंट्स पर नकारात्मक असर पड़ता है

जब आप हाई हील्स पहनती हैं, तो घुटनों के जॉइंट पर सबसे ज्यादा भार पड़ता है

हाई हील्स के कारण पैर की उंगलियों से लेकर आर्च और एड़ियों में भी काफी दर्द होता है

पैर लंबे समय तक हील्स की वजह से संकुचित रहते हैं जिससे ब्लड फ्लो डिस्टर्ब हो सकता है