भारत में श्री गणेश की सबसे बड़ी मूर्ति यहां है विराजमान

तेलंगाना के अवंचा के थिम्माजीपेट में नगरकुरनूल के पास बप्पा की यह मूर्ति स्थित है।

आज से पहले आपने भगवान गणेश की ऐसी मूर्ति कहीं नहीं देखी होगी।

यह मूर्ति पश्चिमी चालुक्य वंश के राजा थिलापुडु द्वारा 12वीं शताब्दी में निर्मित की गई।

बप्पा की यह मूर्ति एकल पत्थर के शिलाखंड से बनी है और यह एक बड़े ग्रेनाइट बोल्डर पर गढ़ी गई है।

बप्पा की इस मूर्ति को ऐश्वर्या गणपति के नाम से जाना जाता है।

गुजरात के सिद्धिविनायक मंदिर का नाम भी है इस लिस्ट में शामिल है।

गुजरात के सिद्धिविनायक मंदिर को देश का सबसे बड़ा गणेश मंदिर बताया गया है।

अगर हेयरफॉल रोकना चाहते हैं तो छोड़ें अपनी ये आदतें