समंदर का किनारा या पहाड़ों
के बीच छिपता सूरज अलग
नजारा पेश करता है
सूरज का डूबना सुकून से कम
नहीं लगता, हर आदमी इसे देखना
चाहता है
दार्जिलिंग की टाइगर हिल से ढलता
सूरज नारंगी और गुलाबी रंगों की
छटा बिखेरता है
दक्षिण के कन्याकुमारी में सनसेट
देखना सचमुच एक मेमोरेबल मोमेंट
होता है
वाकरला, केरल में सनसेट का सीन
ऐसा है जैसे समुंदर खुद सूरज को
निगल रहा हो
प्यार की निशानी, ताजमहल में
सनसेट का समय और भी जादुई
लगता है
कच्छ का रण में पूर्णिमा की रात
सनसेट देखना भी एक खास अनुभव
होता है