ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्ते, हमला कर दें तो बचना नामुमकिन

दुनिया के सबसे खूंखार कुत्तों में सबसे पहले नंबर पर पिटबुल का नाम है

रोटविलर कुत्ता जब गुस्से में हो तो वह किसी पर भी हमला कर सकता है

जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्तों को ज्यादातर सेना-पुलिस अपने पास रखती है

डोबर्मन पिंसर्स नस्ल के कुत्तों को गार्ड के काम के लिए अपनाया जाता है

भेड़िए जैसे दिखने वाला साइबेरियाई कर्कश एक तेज काटने वाला कुत्ता है

बॉक्सर देखने में बिल्कुल शांत स्वभाव के कुत्ते हैं लेकिन बेहद शक्तिशाली

लैब्राडोर रिट्रीवर और अकिता नस्ल के कुत्ते शक्तिशाली, आक्रामक होते है